Advertisement

दफ्तर जा रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, खंभे से टकराई कार

हरियाणा के फरीदाबाद में बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. युवक अपनी कार से दफ्तर जा रहा था.

प्रतीकात्मक चित्र प्रतीकात्मक चित्र
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. युवक अपनी कार से दफ्तर जा रहा था. पुलिस ने युवक को अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल भिजवा दिया.

जानकारी के अनुसार घटना फरीदाबाद बाईपास रोड पर पृथला के गांव केली की है. बताया जाता है कि हीरापुर गांव निवासी प्रवीण सीकरी के समीप एक निजी कंपनी के एचआर विभाग में काम करता था. वह सुबह अपनी कार से कार्यालय जा रहा था. इसी बीच उसे बदमाशों ने गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक उसने गोली की आवाज़ सुनी. प्रवीण की कार इसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक सीमेंटेड खंभे से टकरा गई.

Advertisement

आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रवीण को कार से निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सदर थाने की पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस हमलावरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है.  

परिजनों ने कहा- किसी से नहीं है दुश्मनी

घटना स्थल पर खड़ी मृतक प्रवीण की कार में खून फैला था. वारदात की जानकारी पाकर मृतक के परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने किसी से भी दुश्मनी से इनकार किया और पुलिस से हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

इलाके में रोष

दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्रीय नागरिकों में रोष है. लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अपराधी अपराध को आराम से अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है. लोगों ने आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए त्वरित कदम उठाने और प्रवीण के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement