Advertisement

साइबर सिटी गुरुग्राम में एक और हत्या, युवक को पीट-पीटकर मार डाला

शुक्रवार को सेक्टर-18 थाना क्षेत्र के सुखराली ग्राम में 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान लोकेश शर्मा के रूप में हुई है, जो सुखराली ग्राम में ही प्लेसमेंट एजेंसी का संचालन करता था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटोः Getty) प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटोः Getty)
तनसीम हैदर
  • गुरुग्राम,
  • 06 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:09 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यहां आए दिन हत्या, लूट, डकैती और फिरौती की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं. शुक्रवार को सेक्टर-18 थाना क्षेत्र के सुखराली ग्राम में 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान लोकेश शर्मा के रूप में हुई है, जो सुखराली ग्राम में ही प्लेसमेंट एजेंसी का संचालन करता था.

Advertisement

वह फिरोजपुर झिरका का रहनेवाला था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात तक मृतक लोकेश अपने पार्टनर कुणाल के साथ आफिस में ही था. सुबह उसका शव प्लेसमेंट ऑफिस के बाहर खून से लथपथ मिला.

मृतक लोकेश शर्मा (फाइल फोटो, तनसीम हैदर)

पड़ोसियों ने लोकेश के परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे. लोकेश के सर समेत शरीर के दूसरे हिस्सों पर चोट के निशान थे. उसके कपड़े भी फटे हुए थे. उसके शव को काफी दूर तक घसीटा गया था. शव और मौका-ए-वारदात देखने से जाहिर हो रहा था कि मृतक की पीट-पीटकर हत्या की गई है. मृतक के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. घटना स्थल के आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सूत्रों की मानें तो पुलिस मृतक लोकेश के पार्टनर कुणाल से पूछताछ कर रही है. वहीं गुरुग्राम में घटित इस घटना के कारण एक बार फिर पुलिसिंग पर सवाल उठने लगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement