Advertisement

दिल्ली के गोविंदपुरम इलाके में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, आपसी रंजिश का शक

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक 40 साल के युवक की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. युवक का नाम राजेन्द्र सिंह उर्फ तम्बी है, वह गोविंदपुरी के नवजीवन कैम्प का रहने वाला था. राजेन्द्र सिंह आपराधिक प्रवृत्ति का था, उस पर कई मामले पहले से दर्ज थे. देर रात कोई उसे घर से बुलाकर ले गया और उसके बाद तम्बी घर नही लौटा.

राजेन्द्र सिंह उर्फ तम्बी (फाइल फोटो) राजेन्द्र सिंह उर्फ तम्बी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:51 AM IST
  • आपराधिक प्रवृत्ति का था युवक, कई मामले पहले से दर्ज थे
  • मामले को आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है पुलिस
  • पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है

साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक 40 साल के युवक की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. युवक का नाम राजेन्द्र सिंह उर्फ तम्बी है, वह गोविंदपुरी के नवजीवन कैम्प का रहने वाला था, फिलहाल पुलिस इस मामले को आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घर वालों का कहना है कि उनके पास किसी ने फोन किया था कि तम्बी घर के पास वाले नाले के पास पड़ा हुआ है, जब वहां जाकर देखा तो होश उड़ गए.

Advertisement

बताया जा रहा है राजेन्द्र सिंह आपराधिक प्रवृत्ति का था. उस पर कई मामले पहले से दर्ज थे. देर रात कोई उसे घर से बुलाकर ले गया और उसके बाद तम्बी घर नही लौटा. आस-पड़ोस के लोगों ने घर आकर बताया कि नाले के पास उसका शव पड़ा हुआ है. उसके शरीर पर चाकुओं के कई निशाना थे. तम्बी के घरवालों ने बताया कि उनके पास एक फोन कॉल आई थी. उस पर कोई अनजान व्यक्ति बात कर रहा था. उसने बताया कि घर के पास वाले नाले के पास तम्बी पड़ा हुआ है. जब घरवाले मौके पर पहुंचे तो तम्बी मृत हालत में पड़ा हुआ था. इससे परिजनों को होश उड़ गए. चीख पुकार मच गई.

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस इस मामले को आपसी रंजिश में हत्या मानकर चल रही है. सच्चाई का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि कोई अहम सुराग हाथ लग सके. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement