Advertisement

छेड़खानी के आरोप में मुंह पर कालिख पोत नंगा कर घुमाया

बिहार के नालंदा जिले के सिलाव बजार में कथित रूप से लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के आरोप में दो किशोरों को नंगा कर और मुंह पर कालिख पोतकर गांव में घुमाया गया. पुलिस ने इस आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार के नालंदा जिले की घटना बिहार के नालंदा जिले की घटना
मुकेश कुमार
  • पटना,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

बिहार के नालंदा जिले के सिलाव बजार में कथित रूप से लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के आरोप में दो किशोरों को नंगा कर और मुंह पर कालिख पोतकर गांव में घुमाया गया. पुलिस ने इस आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, जिले के सिलाव बाजार के रहने वाले कुछ लोगों ने सोमवार को राणाबिगहा गांव के दो नाबालिग लड़कों पर स्कूल जाने वाली लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए उनकी जमकर पिटाई कर दी.

Advertisement

इस दौरान ग्रामीणों ने इन दोनों नाबालिग लड़कों को खुद सजा देते हुए उनके कपड़े उतरवा दिए गए और पीठ पर लिख दिया- 'मैंने छेड़खानी करने का जुर्म किया है'. ग्रामीणों ने इनके चेहरे को कालिख से पोतकर इलाके में भी घुमाया.

पीड़ित लड़कों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शुरुआत में पुलिस ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब मामला तूल पकड़ने लगा और ग्रामीणों में आक्रोश दिखा, तब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू करते हुए कार्रवाई की है.

थाना प्रभारी एनके पांडेय ने बताया कि पीड़ित लडकों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सोमवार की रात इस मामले में दो आरोपियों रूपन कुमार और प्रद्युम्न कुमार गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की छानबीन जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement