जिस पड़ोस के दरो-दीवार के भीतर उसकी हंसी गूंजती थी, वही उसकी कब्र बन गए. गाजियाबाद के शहीद नगर इलाके में दो बच्चों के बीच लड़ाई ने कुछ ऐसी बढ़ी कि 10 साल के समीर का कत्ल हो गया. कातिल ने जुर्म छिपाने के इरादे से लाश को अपने ही घर के भीतर दफन कर दिया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.