हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवक का धर्म पता करने के लिए उसका पैंट उतरवाकर देखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल में कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन मामला तूल पकड़ता देख एसपी ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया. इस मामले में कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी महिला के अनुसार उसने प्रेम विवाह किया है. 10 अक्टूबर को वह अपने पति के साथ नूहं से वापस घर लौट रही थी. रेवाड़ी बस स्टैंड पर 15-20 लोगों ने उन्हें घेर लिया, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं. उनके घर और परिवार के बारे में पूछताछ करने लगे और पहचान पत्र मांगा. नहीं देने पर इस घटना को अंजाम दिया गया.