आर्यन खान की एक और रात ऑर्थर जेल में कटेगी. आज मन्नत पूरी तरह से तैयार था. आर्यन के स्वागत के लिए घर में फूलों की खेप पहुंची थी, बाहर फैंस का जमावड़ा था. हर किसी को बस उस पल का इंतजार था जब शाहरुख खान अपने बेटे को लेकर वापस जन्नत पहुंचे. शाहरूख खान की करीबी दोस्त जूही चावला आर्यन केस में जमानती बनी, जो आज आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे के साथ NDPS कोर्ट पहुंचीं. जहां जूही चावला ने अपने पहचान से जुड़े कागजात दिखाए, वहीं जमानती पेपर पर साइन किए. यहां भी कानूनी पेंच फंस गया. कोर्ट ने मानशिंदे के डिटेल ऑर्डर मांगा. लेकिन मानशिंदे कोर्ट में ऑपरेटिव कॉपी लेकर पहुंचे थे. आर्यन की रिहाई के लिए ऑर्थर जेल तक कागज करीब साढ़े पांच बजे तक पहुंचने थे. सतीश मानशिंदे सेशन कोर्ट से ऑर्थर जेल के लिए रवाना हुए. लेकिन रिहाई के कागज वक्त पर ऑर्थर जेल नहीं पहुंच सके. अब आर्यन खान को एक दिन और ऑर्थर जेल में बिताना होगा.
Juhi Chawla, a close friend of Shah Rukh Khan, has reacted to Aryan Khan's bail. The actor, speaking to the media in Mumbai, said that the Bombay High Court verdict comes as a ‘huge relief.’ However, Aryan Khan has to spend one more night in the jail as the leagal team of the actor's son missed the deadlines for the documents.