अतीक गैंग पर शिकंजा कसता जा रहा है. उसके नए-नए कोड डिकोड हो रहे हैं. जेल में बैठकर अतीक साजिश रच रहा था और उसका लेडी गैंग उसे आगे बढ़ा रहा था. पत्नी शाइस्ता लेडी डॉन की भूमिका में थी, तो बहन नूरी कुछ और किरदार निभा रही थीं. पुलिस ने अब आयशा नूरी को भी आरोपी बनाया है. नूरी पर शूटरों को मदद करने का आरोप है. जानें पूरा मामला.
Uttar Pradesh Police on Saturday named gangster-turned-politician Atiq Ahmed's sister, Ayesha Noori, an accused in the Umesh Pal murder case after a thorough investigation. It is alleged that Atiq Ahmed’s sister Ayesha Noori helped shooters escape, named accused in case.