उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भाभी ने देवर के साथ मिलकर अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद देवर ने जिस्म के 12 टुकड़े कर घाघरा नदी में फेंक दिया. मामला रामनगर थाना क्षेत्र का है. मृतक लवकुश का अवैध संबंध अमोली कला निवासी एक महिला के साथ था. महिला का पति जेल में होने के कारण महिला के देवर को जब यह जानकारी मिली तो उसने लवकुश को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली. महिला के देवर ने भाभी को अपने पक्ष में कर लवकुश को अपने घर बुलाया और उसकी हत्या कर दी. देखें कैसे हुआ इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा.
In a heart-wrenching incident reported from Barabanki, Uttar Pradesh, a woman killed her lover with the help of her brother-in-law. Watch how the UP police solved the murder mystery.