अब तक 3 कत्ल को अंजाम देने की सनसनीखेज हकीकत को स्वीकार करने वाले साइको किलर उद्यन दास के दिलोदिमाग में ना जाने कितनी और डरावनी सच्चाइयां दफ्न हैं. 2011 में पहले अपने मां बाप का रायपुर में मर्डर किया. फिर 2016 के आखिरी महीने में अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा शर्मा को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल उदयन दास से पश्चिम बंगाल की बांकुरा पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई चौकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. हमारा दावा है कि किलर उद्यन की जुबां और सबूतों ने जो साक्ष्य पेश किए हैं... उसे जान सुनकर आपके भी होश उड़न क्षू हो जाएंगे...