चंडीगढ़ से एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है, जहां एक शख्स को बीच सड़क में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस वारदात को सड़क के दूसरी तरफ खड़े किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. मृतक किसी गांव का सरपंच बताया जा रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दिन का समय है. सड़क किनारे ट्रक खड़े हैं. ट्रक के पास एक व्यक्ति सफेद कपड़ों में खड़ा दिख रहा है. तभी दो ट्रकों के बीच से एक आदमी हाथ में राइफल लिए आता है. और सफेद कपड़े वाले शख्स को एक के बाद एक सात गोली मार देता है.
गोली लगते ही वो शख्स सड़क पर गिर जाता है. उसके बाद हमलावर धारदार हथियार से सड़क पर गिर चुके उस शख्स पर फिर से वार करता है. सड़क पर आने जाने वाले सारा तमाशा देख रहे हैं लेकिन कोई वहां जाने की हिम्मत नहीं करता. हमले को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो जाता है.