निर्भया के दोषियों की फांसी एक बार फिर कानूनी पेंच में उलझ गई है. निर्भया मामले में जिन लोगों को फांसी दी जानी है उनमें से एक मुकेश ने दया की गुहार लगाई है और याचिका गृह मंत्रालय तक पहुंच चुकी है. आज सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट ने दया याचिका का हवाला देते हुए कहा कि जब तक दया याचिका पर फैसला नहीं हो जाता दोषियों को फांसी नहीं दी जा सकती. अदालत ने तिहाड़ जेल से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. दोषियों को 22 जनवरी को फांसी दी जानी थी और इसकी पूरी तैयारी भी हो चुकी है. देखें ये वीडियो.