गुरुग्राम के इलाके में डबल मर्डर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने दावा किया है कि मृतक का दोस्त ही मृतक पति पत्नी का कातिल है. पैसों के लेन देन में इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोपी ने बेहद योजनाबद्ध तरीके से दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है. आरोपी ने बियर में नींद गोलियां मिलाई और फिर अपने दोस्त को बीयर पिला दी. जब उसका दोस्त बेहोश हो गया तो उसने चाकू से ताबड़तोड़ वारकर मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान मृतक की पत्नी लगातार विरोध करती रही तो उसे भी सीढ़ियों पर चाकू से गोदकर मार डाला. देखें सीआईडी का ये खास एपिसोड.
A husband and wife were brutally stabbed to death in Gurugram. Victim Vikram and the accused Abhinav were good friends. According to the family of Vikram, Abhinav had given Vikram an amount for a job abroad. After the disappointment, Vikram and Abhinav were drinking together when a heated argument quickly gripped the scene. And soon Abhinav stabbed Vikram to death.