गाज़ियाबाद में एलएलबी के एक छात्र की हत्या कर जमीन में गाड़ देने के मामले में कुछ और भी चौंकाने वाले और सनसनीखेज़ खुलासे हुए हैं. साहिबाबाद में एक मकान के भीतर बेसमेंट में फर्श तोड़ कर छह फीट गहरा गड्ढा खोद कर पंकज नाम के एक एलएलबी स्टूडेंट की लाश बरामद की गई. पंकज दशहरे के दिन यानी 8 अक्टूबर से ही लापता था.