राजस्थान के जोधपुर में उंची दर से कर्ज वसूली के कारोबार में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच लंबे अरसे से चल रही गैंगवार एक बार फिर शुरू हो गई. गुरुवार देर रात एक शादी समारोह में गए एक गैंग का लीडर अजय घारू पर मोंटू कंडारा की गैंग ने तलवारों से हमला कर बुरी तरह से मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया. इसके बाद अजय की गैंग के सदस्यों ने देर रात मोंटू के घर पर हमला बोल दरवाजों में आग लगा दी. ये सारा वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गया है.