डी कंपनी के अंदर दरार पड़ने की खबर के बीच अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथी छोटा शकील ने इससे इंकार किया है. छोटा शकील ने इस खबर को गलत बताते हुए आजतक से कहा कि डी कंपनी का एक ही सुप्रीमो है और वो दाऊद इब्राहिम है. दाऊद के अलावा कोई भी बॉस बना तो हम उसे नहीं मानेंगे.
छोटा शकील कंपनी के कामकाज में अनीस इब्राहीम को उससे ज्यादा तरजीह देने की वजह से नाराज था और इसीलिए डी कंपनी से अलग हो गया है. हालांकि आजतक से बातचीत में छोटा शकील ने दाऊद इब्राहीम से अलग होने की खबर को गलत बताया है. उसने कहा कि वह अब भी दाऊद के साथ है.