दिल्ली में मतदान से पहले स्पेशल सेल ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर के मुताबिक सेल को जानकारी मिली थी कि छोटा शकील दिल्ली में बड़े और नामी नेताओं की हत्या करवाने की साजिश रच रहा है. साथ ही साथ कुछ बड़े जज को भी निशाना बनाने की प्लानिंग है. देखें ये पूरी रिपोर्ट.
A special cell of Delhi Police has filed an FIR against Chhota Shakeel. The special cell has received information that Chhota Shakeel was planning to kill some big leaders. Watch the video.