दिल्ली के नरेला में 8 सितंबर को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े चुके वीरेंद्र मान की 26 गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, अब उस मामले का सीसीटीवी सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि दिन के करीब 10 बजे नरेला में वीरेंद्र मान अपनी कार से चौराहे पर आते हैं. इस बीच उनकी सफेद रंग की कार ट्रैफिक में फंस जाती है, और तभी 3-4 हमलावर आते हैं और उन पर तबाड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर देते हैं. वीरेंद्र मान को 26 गोलियों मारी गई हैं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. इस वारदात में हमलावरों ने 40 गोलियां चलाईं थी. वीडियो देखें.