दिल्ली के उस्मानपुर इलाके से बरामद एक सीसीटीवी फुटेज देखकर आपका कलेजा कांप उठेगा. इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चार हमलावार एक शख्स को मारते हैं. सभी हमलावर अपनी पिस्तौल खाली कर देते हैं. राह चलती सड़क पर बदमाशों ने उस शख्स के बदन में बीस गोलियां दाग दी. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक, दिल दहला देने वाला वीडियो दिल्ली के उस्मानपुर इलाके का है. इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स भाग कर आता है और घर में घुस जाता है. उसके पीछे बाइक से तीन लोग आते हैं. वो भी जबरन घर में दाखिल होते हैं. भाग कर घर में घुसने वाला वो शख्स कुछ ही देर में पहली मंजिले से नीचे धकेल दिया जाता है. वो ऊपर से नीचे गिरता है. फिर वहशियत का नंगा खेल शुरू हो जाता है. आखों पर यकीन नहीं होता, लेकिन देखा जा सकता है कि उसे कितनी बर्बरता से मारा गया है. नीच खड़ा शख्स अपनी पिस्तौल की सारी गोलियां उसके बदन में उतार देता है.