दिल्ली के कैंट इलाके में मेजर की पत्नी की हत्या के मामले से पर्दा उठ चुका है. यह मामला प्रेम प्रसंग का है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मेजर अमित की पत्नी को एक अन्य अफसर मेजर निखिल हांडा चाहता था और उससे शादी करने का दबाव बना रहा था. लेकिन शैलजा ने जब शादी से इनकार कर दिया तो गुस्से में निखिल ने चाकू से गला रेतकर शैलजा की हत्या कर दी.