दिल्ली के एक मोबाइल शोरूम में तीन महिलाओं ने ऐसा हंगामा किया कि देखने वाले हैरान रह गए. मोबाइल फोन खराब हो जाने की शिकायत लेकर एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ शोरूम पर आई थीं, लेकिन उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया.
मामला दिल्ली के राजौरी गार्डन का है. जहां मोबाइल शोरूम में दो लड़कियां और उनकी मां दाखिल हुईं और आते ही चिल्लाने लगीं. वे तीनों इतना भड़क उठीं कि ज़ुबानी लड़ाई के बाद धक्कामुक्की और मारपीट पर उतर आईं.
अचानक ये सब हंगामा देखकर दुकानदार और सेल्समैन भी भौंचक्के रह गए. वे फोन मांग रही इन महिलाओं को समझाने की कोशिश करते रहे. शांत रहने के लिए कहते रहे लेकिन इन्होंने किसी की नहीं सुनी. शोरूम में तोड़फोड़ की. और स्टाफ के साथ मारपीट भी की.