दिल्ली में मुंबई की रहने वाली और एक कॉल सेंटर में काम करने वाली श्रद्धा की हत्या का मामला सामने आया है जहां उसके आरोपी प्रेमी ने उसका कत्ल करके उसके 30 टुकड़े कर दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में डाल दिए. श्रद्धा के पिता विकास मदन ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुझे अंदेशा था कि आफताब कुछ गलत करेगा.
Man named Aftab Amin Poonawalla killed his live-in partner Shraddha and chopped off her body parts over 30 pieces. Shraddha was living away from her family. Shraddha's father spoke to Aajtak and said that accused Aftab should be hanged.