दिल्ली में भी बंगलुरु जैसी एक वारदात को पुलिस ने टाल दिया. जब पूरा देश 31 दिसंबर की रात नए साल का जश्न मना रहा था, उसी दौरान मुखर्जी नगर इलाके में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. लेकिन तभी दिल्ली पुलिस के एक जवान लड़की को उन मनचलों से बचा लिया. लेकिन उसके बाद वहां लड़कों की भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. 31 दिसंबर की रात मुखर्जी नगर इलाके में एक लड़का और लड़की बाइक पर जा रहे थे.
तभी वहां चौराहे पर खड़े कुछ मनचलों ने उस लड़की को बाइक से खींचने की कोशिश की. लड़की ने शोर मचा दिया. वहीं पास में खड़े दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल अनिल कौशिक लड़की की गुहार सुनकर उसे बचाने पहुंच गया. और लड़की को उन मनचलों के चंगुल से छुड़ा लिया. इसी दौरान आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. लेकिन कुछ देर बाद आरोपी भीड़ लेकर आए और पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिसवालों को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा.