ड्रग्स केस में टीवी कपल सनम जौहर और अबीगैल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दोनों के खिलाफ मुंबई एनसीबी ने ड्रग्स कंज्यूम करने का केस दर्ज कर लिया है. गुरुवार-बुधवार को एनसीबी ने दोनों से पूछताछ की थी. एनसीबी ने कपल के घर पर रेड भी मारी थी. जिसमें उनके घर से मारिहुआना बरामद की गई थी. अभी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. लेकिन उन्हें एनसीबी दोबारा से पूछताछ के लिए बुलाएगी. देखें वीडियो.
In the latest development in NCB's probe into the drug nexus, TV couple Abigail Pande and Sanam Johar was summoned and their house was raided. Marijuana was recovered from the Abigail Pande and Sanam Johar’s residence.