दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मेवात से आए बदमाशों के बीच बीती रात मुठभेड़ हुई. छतरपुर के भाटी माइंस के पास हुई इस मुठभेड़ में 8 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें 5 राउंड फायरिंग बदमाशों ने की जबकि 3 राउंड पुलिस ने की. फायरिंग में बदमाश इरशाद के एक गोली दाहिने पैर में लगी. साथ ही उसका साथी सुहान भी पकड़ा गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
An enconter broke out between Delhi Police and goons . The encounter took place at Bhati Mines in Chhatarpur. During the encounter 8 rounds firing was done. In the encounter one criminal got bullet in his leg and the other gang member was arrested. Watch the video.