राजधानी दिल्ली में हुए शूटआउट ने पूरी दिल्ली को दहला दिया है. गोलीकांड की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल है कि दिल्ली की गलियों में भी ऐसे बेखौफ बदमाश घूम रहे हैं जो भरे चौराहे पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हैं. जो दिन के उजाले में किसी का शरीर छलनी कर जाते हैं. सुभाषनगर के इस चौराहे पर भारी ट्रैफिक है, इसी ट्रैफिक के बीच ये सफेद रंग की इनोवा कार आती है और इसके साथ ही आते हैं ये तीन हमलावर तीनों स्कूटी से उतरते हैं और इनोवा कारपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरु कर देते हैं. इधर से ये तीनों गोलियां चला रहे हैं तभी इनोवा कार के आगे वाली पहली सीट से एक हाथ बाहर आता है, और गोली दागने लगता है. शूटआउट मामले में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
There are such fearless miscreants roaming in the streets of Delhi who fire bullets at the crowded intersections. Those who sieve someone's body in daylight. There is heavy traffic at this intersection of Subhashnagar, in the middle of this traffic comes this white-colored Innova car and with it, these three attackers get down from the three scooty and start firing bullets at the Innova car.