घर में शौचालय का ना होना बिहार में एक स्कूली लड़की को बेहद मंहगा पड़ गया. लड़की रात के वक्त शौच के लिए बाहर निकली और दंरिदों के हत्थे चढ़ गई. लेकिन गांव के बदमाशों ने मैट्रिक की इस छात्रा के साथ ना सिर्फ़ गैंगरेप किया, बल्कि उसे चलती ट्रेन से नीचे भी फेंक दिया. सुशासन के दावों के बीच गैंगरेप ये वारदात अपने-आप में कई सवाल खड़े करती है.
अस्पताल के बिस्तर पर पड़ी ज़िंदगी और मौत के बीच झूलती मासूम. हाथ में ख़ून की बोतल लिए अपनी बहन की जान बचाने को दर-दर की ठोकर खाता बेबस भाई. बिहार के लखीसराय की ये कहानी किसी भी झकझोर देने के लिए काफ़ी है. क्या आप यकीन करेंगे कि एक लड़की के साथ यहां उसी के गांव के छह से सात लड़कों ने गैंगरेप किया और हत्या की कोशिश की.
सुबूत मिटाने के लिए घर से बहुत दूर चलती ट्रेन से ही नीचे फेंक दिया. वो तो जब अगले दिन सुबह घरवालों को अपनी बेटी के घर से दूर एक दूसरे स्टेशन में लहूलुहान हालत में पड़ी होने की खबर मिली, तो उन्होंने बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया और ये रौंगटे खड़े करनेवाली कहानी सामने आई. बिहार सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है.