दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में दो बदमाशों ने शरीर पर बम बांधकर, हथियारों के बल पर एक बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. हैरानी की बात है कि बैंक में कोई भी सिक्योरिटी गार्ड नहीं है. शायद बदमाशों को इस बारे में पहले से पता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली इलाके का है.जहां दो बदमाश दिन दहाड़े यूको बैंक की शाखा में दाखिल हुए. उन दोनों ने अपने शरीर पर बम बांध रखे थे. दोनों के हाथों में हथियार थे. पहले उन्होंने वहां मौजूद स्टॉफ और लोगों को बंधक बना लिया और फिर बैंक में रखी 13 लाख रुपये की रकम लूट कर फरार हो गए.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को जांच में पता चला कि बैंक में कोई सुरक्षाकर्मी भी तैनात नहीं है. पुलिस के मुताबिक बदमाशों को शायद बैंक में गार्ड न होने की जानकारी पहले से थी. जिसका फायदा उन्होंने उठाया और दिन दहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया.