ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक जिम संचालक और जिम ट्रेनर ने 7 साल के मासूम बच्चे के साथ जानवरों की तरह मारपीट की है. बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वो जिम में काम पर देर से पहुंचा था. जिसके बाद संचालक और ट्रेनर ने उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया.
A minor boy was beaten up by a gym owner in Greater Noida. The boy told that he was forced to work in a gym owned by the lover of his mother. After this incident, police has lodged an fir against the mother of victim boy.