प्यार सच्चा हो तो जिंदगी गुलजार लगती है. लेकिन प्यार में धोखा मिले तो रिश्ता खाक बन जाता है. पति-पत्नी का रिश्ता भी भरोसे, प्यार और विश्वास पर ही टिका होता है. पति पत्नी के बीच किसी तीसरे की कोई जगह नहीं होती. लेकिन अगर इन दोनों के बीच किसी तीसरे ने दखल बना लिया तो शक, नफरत और फिर जुर्म होता है. देखें एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली कहानी...