बिहार के हाजीपुर में एक शादी के पंडाल में बंदूक लोड करने के दौरान अचानक गोली चली और शादी में वीडियो बना रहे वीडियोग्राफर के सीने में जा लगी. किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि आखिर अचानक हुआ क्या. गोली लगते ही वीडियोग्राफर जमीन पर गिर गया और उसने दम तोड़ दिया. संवेदनहीनता की हद को पार करते हुए, गोली लगने के बाद शादी के जश्न में खलल ना पड़े, इसके चलते लोगों ने वीडियोग्राफर को अस्पताल नहीं पहुंचाया बल्कि कार में ले जाकर उसकी लाश को सुनसान जगह पर छोड़ दिया. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लाश को बरामद किया.
A videographer was shot dead in the chest during the wedding celebrations in Hajipur, Bihar. The incident was caught on camera. Reportedly, the videographer was not admitted to the hospital on time due to the ongoing celebrations and succumbed to bullet injuries. His body was recovered by police. Watch the video.