मेरठ के सोतीगंज में कुख्यात वाहन चोर गैंग के बड़े सरगना इरफान उर्फ राहुल काला की चार मंजिला इमारत को पुलिस सील कर रही है. मेरठ का सोतीगंज इलाका दिल्ली एनसीआर से चोरी होने वाले वाहनों की कटाई के अड्डे के रूप में कुख्यात रहा है. बताया जाता है कि चोरी की सारी गाड़ियां यहीं पहुंचती थीं और पलभर में इनके पुर्जे-पुर्जे अलग कर दिए जाते थे. इसका जिक्र पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया था. वाहनों की अवैध कटान की कमाई से ही इरफान करोड़ो की संपत्ति का मालिक बन बैठा था. गैंगस्टर इरफान की जिस बिल्डिंग को सील किया गया उसमें कई किरायेदार थे. पुलिस जब बिल्डिंग सील करने पहुंची तो महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया, कुछ महिलाएं रोती भी नजर आईं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Intensifying crackdown against auto theft mafia, the Uttar Pradesh Police sealed a building of a gangster in Meerut’s immensely infamous Sotiganj market, where cars stolen from Delhi-NCR and other parts of the country are brought in and dismantled.