मुंबई के नेहरू नगर इलाके में मौजूद एक नाले में पिछले कई दिनों से एक बोरी पड़ी थी. पहले तो लोगों का ध्यान इस ओर नहीं गया, लेकिन जब बोरी से उठती बदबू ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया, तो फिर लोगों ने पुलिस को खबर दी. बोरी को देख कर लग रहा था कि उसमें कोई चीज ठूंस कर भरने के बाद बाहर से उसका मुंह कर कस कर बंद किया गया था. मौका ए वारदात पर पहुंची, पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद नाले से बोरी निकलवाई और जैसे ही उसका मुंह खोला तो अंदर एक लाश भरी थी. लेकिन फिर सवाल ये था कि भरी आबादी के बीच लाश से भरी इस बोरी को इस नाले में भला कौन फेंक गया? देखें पूरी खबर.
A murder mystery witnessed in Mumbai's Nehru Nagar where three women were arrested by the police for allegedly killing a woman and later dumping her body after stuffing it in a gunny bag. The mystery was solved with a clue given by an auto driver. Watch this video.