कर्नाटक के मंगलुरू में 23 साल के एक मुस्लिम युवक की हत्या की खबर है. जानकारी के मुताबिक कुछ युवकों ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया और कत्ल कर दिया. बीती रात 8 बजे की वारदात बतायी जा रही है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव है. अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि हत्या के पीछे की वजह क्या है. इस पूरी वारदात का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कुछ लोग एक युवक पर हमला करते नजर आ रहे हैं. देखें ये वीडियो.
The 23-year-old Muslim youth, identified as Mohammed Fazil, was hacked to death by a gang of miscreants in Karnataka's Mangaluru district in the evening. According to the information, some youngsters attacked him with sharp weapons and killed him. Watch this video to know more.