दाउद इब्राहिम और उसकी डी कंपनी की घेराबंदी की पूरी तैयारी हो गई है. एनआईए ने दाउद पर 25 लाख का इनाम घोषित किया है. छोटा शकील पर 20 लाख, अनीस पर 15 लाख, जावेद चिकना पर 15 लाख-टाइगर मेमन पर भी 15 लाख का इनाम रखा गया है. आजतक को डी कंपनी की नई फोटो भी मिली है. दाउद इस वक्त कैसा दिखता है. देखें इस वीडियो में.
All preparations have been made for the siege of Dawood Ibrahim and his D company. NIA has announced a reward of 25 lakhs on Dawood. Watch this video.