दिल्ली में श्रद्धा की तरह हुए निक्की हत्याकांड के बाद हड़ंकप मचा है. हरियाणा की रहने वाली निक्की यादव जिस साहिल के साथ जिंदगी जीना चाहती थी, उसी ने शादी की बात पर निक्की की जान ले ली. दोनों की लव स्टोरी रातोरात खतरनाक अंजाम पर पहुंच गई. रवींद्र यादव, एडीशनल एसपी, नई दिल्ली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कैसे साहिल ने रची निक्की की हत्या की साजिश.
There has been a stir in Delhi after the Nikki murder case happened in the state capital last week. Nikki Yadav, a resident of Haryana, with whom Sahil was in live in relationship, took Nikki's life. Ravindra Yadav, Additional SP, New Delhi told in a press conference that how Sahil conspired to kill Nikki.