दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव में बार बाउंसरस् की गुंडागर्दी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस बार गुड़गांव के हाईप्रोफाइल एरिया साइबर हब स्थित एक बार में एक एनआरआई युवक और उसके तीन दोस्तों के साथ बाउंसरों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है.
पीड़ित एनआरआई युवक नाम राहुल है. वह अपने बिजनेस के काम से भारत आया हुआ है. सोमवार रात राहुल अपने दोस्तों के साथ साइबर हब स्थित 'द वाइन कंपनी' नामक बार में गया था. पेमेंट के दौरान बार मालिक और राहुल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते बाउंसरों ने बिना कुछ सुने राहुल और उसके दोस्तों को पीटना शुरू कर दिया.
पिटाई के दौरान बाउंसरों ने राहुल और उसके दोस्त के सिर पर बीयर की बोतलें फोड़ दीं. बेसबॉल बैट, लात-घूंसों से बाउंसर उन्हें तब तक मारते रहे जब तक वह दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर नहीं गिर गए. मारपीट में राहुल के दोस्त ईशांत के सिर में 7 टांके आए हैं. वहीं राहुल का एक दांत टूट गया. चारों को काफी गंभीर चोटें आईं हैं.
पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस बार में लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही है. पुलिस इस केस में पीड़ितों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दे रही है.