मुंबई में पोर्नोग्राफी रैकेट केस में राज कुंद्रा से जुड़े रोज़ बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. अभी तक कई एक्ट्रेस ने राज कुंद्रा पर आरोप लगाए हैं पर आज बीजेपी ने राज कुंद्रा पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. मुंबई बीजेपी के प्रवक्ता राम कदम ने एक मॉडल और एक्ट्रेस का नाम लिये बगैर कुंद्रा पर आरोप लगाया कि उन्होंने उस एक्ट्रेस को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. इतना ही नहीं राम कदम ने राज कुंद्रा पर लोगों के साथ 3 हज़ार करोड़ की धोखाधड़ी करने के भी आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि राज कुंद्रा ने मशहूर एक्ट्रेस को फिजिकली एब्यूज किया है. देखें बीजेपी लीडर और क्या दावा कर रहे हैं.
Big revelations are being made every day related to Raj Kundra in the pornography racket case in Mumbai. So far many actresses have accused Raj Kundra, but today BJP has made very serious allegations against Raj Kundra. Mumbai BJP spokesperson Ram Kadam, without naming a model and actress, accused Kundra of physically harassing her. Not only this, but Ram Kadam has also accused Raj Kundra of cheating people of 3 thousand crores. He said that Raj Kundra has physically abused the famous actress. Watch what else BJP leader is claiming in this video.