सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल काफी बड़ा बन गया है. एनसीबी ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को तो अपनी रिमांड में पहले ही ले लिया है, अब रिया पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. बताया जा रहा है रिया के खिलाफ दीपेश सावंत ने कुछ ऐसी गवाही दी है जिस वजह से एनसीबी को एक्ट्रेस के खिलाफ और पुख्ता सबूत मिले हैं. अब एनसीबी ने भी रिया से पूछताछ शुरू कर दी है. इस वीडियो में देखें एनसीबी ने रिया से अबतक पूछे कौन से सवाल.
The Narcotics Control Bureau is quizzing Rhea Chakraborty in the drug conspiracy case which was exposed from her and her brother's mobile Whatsapp chats. In this video, watch those questions which NCB has asked Rhea Chakraborty.