सुशांत सिंह राजपूत केस में मंगलवार को नया मोड़ देखने को मिला. ड्रग्स कनेक्शन में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अब रिया चक्रवर्ती को एनसीबी दफ्तर से भायखला जेल ले जाया जा रहा है. रिया को अब 14 दिनों तक जेल में रहना होगा. इस मामले में ये देखना होगा कोर्ट रिया की जमानत अर्जी स्वीकारती है या नहीं. रिया को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है. जब रिया चक्रवर्ती को जेल ले जाया जा रहा था, उन्होंने कैमरे को देख हाथ हिलाया.
Rhea Chakraborty stepped out of the Narcotics Control Bureau (NCB) office and into a police car. She is being taken to Byculla jail. Rhea, who spent the night at the NCB headquarters, was seen sporting the same smash the patriarchy T-shirt that became a rage on social media.