रिया ड्रग्स कनेक्शन केस में NCB का एक्शन और तेज हो गया है. NCB अब शोविक के उस दोस्त तक पहुंच गई है. जिसका जिक्र शोविक की ड्रग्स चैट में था. NCB ने सूर्यदीप के घर छापा मारा है. सूर्यदीप शोविक का स्कूल फ्रेंड रहा है. NCB अब सूर्यदीप से सवाल करेगी. जो ड्रग तस्कर पकड़े गए हैं. उनकी निशानदेही पर NCB लगातार मुंबई में छापेमारी कर रही है. सूर्यदीप के अलावा एक और ड्रग तस्कर के आरोपी के ठिकाने पर भी NCB ने छापा मारा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.