दिल्ली में श्रद्धा मर्डर जैसी एक और वारदात देखी गई. दिल्ली के पांडव नगर में क्राइम ब्रांच ने पति की हत्या के आरोप में एक महिला को उसके बेटे के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों ने मृतक के शरीर को टुकड़ों में काटकर रेफ्रिजरेटर में रखा हुआ था और रोज गुपचुप तरीके से पास के मैदान में टुकड़ों को फेंक आते थे. अवैध संबंध के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था. देखें पूरी खबर.
Alike Shraddha murder case, another horrifying incident has taken place in Delhi's Pandavnagar, where a man was allegedly murdered by his wife and son. The accused had chopped off his body and kept in refrigerator to dump it. Watch this video.