श्रद्धा मर्डर केस में आज 3 बड़े खुलासे हुए हैं. पहला, 2020 की महाराष्ट्र पुलिस को लिखी श्रद्धा की एक चिट्ठी सामने आई है जिसमें श्रद्धा ने आफताब से जान का खतरा बताया था. दूसरा कि श्रद्धा का अपने दोस्त के साथ आखिरी इंस्टाग्राम चैट सामने आया है, जिसमें वो कोई न्यूज देने वाली थी. तीसरा खुलासा, आज तक के पास पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब से पूछे गए सवाल की सूची है.
Shraddha case is making new revelations daily. Three revelations including Shraddha's old complaint letter, last chat of Shraddha with her friend and polygraph test of Aftab are raising big questions against accused Aftab.