श्रद्धा वॉल्कर की हत्या पांच महीने पहले की गई लेकिन इसका खुलासा काफी देर से हुआ. श्रद्धा के प्रेमी लाश को कई टुकड़ों में काट दिया और जंगल में फेंक दिया. श्रद्धा मर्डर केस में बेशक अब तक पुलिस के हाथ कई सबूत और सुराग लग चुके हैं लेकिन क्या ये बात कोई पूरे यकीन से कह सकता है कि ये मामला अभी सुलझने की दिशा में ही आगे बढ़ रहा है.