श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को कोर्ट ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है. आरोपी आफताब पूनावाला का पिछले तीन दिनों से दिल्ली FSL के ऑफिस में पॉलीग्राफ टेस्ट हो रहा है. पुलिस पांच सबूतों की तलाश कर रही है. श्रद्धा की लाश के सभी टुकड़ों, आरी, उसका कटा सिर, उसके कपड़े और उसका मोबाइल फोन की तलाश है.
The court has sent Aftab, accused in the Shraddha murder case, to Tihar Jail in judicial custody for 13 days. Accused Aftab Poonawalla is undergoing polygraph test for the last three days in Delhi FSL office. The police is looking for five pieces of evidence.