श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस पकड़े गए हत्यारोपी आफताब के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए बारीकी से तहकीकात कर रही है. दिल्ली पुलिस की टीम जंगल-जंगल, कूड़े के ढेर खंगाल रही है. श्रद्धा का सिर बरामद करने के लिए पुलिस दिल्ली के छतरपुर एनक्लेव का तालाब भी खाली करा रही है. दिल्ली पुलिस की जांच में ये खुलासा हुआ है कि आफताब ने श्रद्धा के कत्ल के बाद मुंबई के वसई से कुल 37 सामान दिल्ली मंगवाए थे. बताया जा रहा है कि गांजे का शौकीन था आफताब, नशे में हाई होकर किया था श्रद्धा का मर्डर.
In the Shraddha Murder case, a new evidence has been found by police where it is claimed that Aftab had murdered shraddha after consumption of marijuana. Watch this video.