सीबीआई ने तेज की सोानाली फोगाट मर्डर केस की जांच. फॉरेंसिक टीम के साथ रिस़ॉर्ट पहुंची है सीबीआई. नए सिरे से सीबीआई की टीम उन कमरों से साक्ष्य इकट्ठा करेगी. जहां सोनाली, सुखविंदर और सुधीर रुके हुए थे, बता दें कि इन कमरों को गोवा पुलिस ने सील कर रखा था. देखें.