सोनाली फोगाट की मौत अब मर्डर लगने लगी है. गोवा पुलिस ने सोनाली केस में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें गोवा के कर्ली क्लब के मालिक और ड्रग्स लाने वाले कुरियर ब्वॉय शामिल हैं. गोवा पुलिस ने क्लब के बाथरूम से ड्रग्स भी बरामद की है और अब ये मामला ड्रग्स एंगल की तरफ बढ़ता दिख रहा है. सोनाली फोगाट की सीसीटीवी तस्वीरों में वे किस कदर लड़खड़ाती दिख रही हैं कि उनको संभालना मुश्किल हो रहा है. जहां सोनाली के साथ हुई वारदात, गोवा के उस क्लब में पहुंचा 'आजतक'.
In a new twist to the Sonali Phogat death case, the Goa Police on Friday made two more arrests, including that of a club owner. Drugs were also seized from the club. Aajtak is reporting from the club where this whole death mystery has taken place. Watch this ground report from Goa.