गोवा पुलिस की जांच में सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर ने सोनाली को उनकी मौत से कुछ घंटे पहले ड्रग्स देने की बात कबूल की है. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने ना सिर्फ डग्स की बाकी बची हुई खुराक बरामद की है, बल्कि शुरुआती तफ्तीश में ये भी साफ हुआ है कि दोनों ने सोनाली को जो डग्स दी थी, वो मेथामफेटमाइन ड्रग थी. एक ऐसी ड्रग मेडिकल साइंस में जिसका इस्तेमाल आम तौर पर दिमागी बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है. देखें पूरा वीडियो.
New revelations are being made in Bharatiya Janata Party (BJP) leader Sonali Phogat death case. As per the sources, Sonali was given methamphetamine drugs at a restaurant hours before her death on August 23, Goa Police said on Saturday, following the arrest of the owner of the Anjuna-based shack and an alleged drug peddler. What is methamphetamine drug? To know watch this video.