सुशांत सिंह राजपूत केस में आज सीबीआई की पूछताछ का 11वां दिन है. पिछले तीन दिन से सीबीआई रिया से पूछताछ कर रही है. आज एक बार फिर रिया की सीबीआई के सामने पेशी है. रिया से आज फिर सीबीआई पूछताछ करेगी.कल 9 घंटे तक सीबीआई ने रिया से पूछताछ की. इसके साथ ही सुशांत की बहन मीतू से भी आज पूछताछ हो सकती है. सुशांत मामले में रिया से 26 घंटे से पूछताछ हो रही है. देखें ये रिपोर्ट.
On the eleventh day of CBI investigation, the team is likely to quiz Rhea Chakraborty for the fourth day. In past 3 days, CBI has grilled Rhea Chakrabroty for 26 hours. Rhea Chakraborty is the prime accused in the Sushant Singh Rajput case. Watch the video for more information.